BIG BREAKING- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अरबों के कैलिफोर्नियम की तस्करी में बिहार और यूपी के 8 तस्कर गिरफ्तार

Rajan Singh

NEWSPR DESK- बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता करीब 64 अरब के धातु कैलिफ़ोर्नियम के तस्करी में लखनऊ से पकड़ाया पटना के शाहपुर निवासी रवि शंकर नवादा के महेश समेत आठ युवकों को पुलिस ने धोखाधड़ी एवं ठगी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा बताया जा रहा है कि गाजीपुर थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक चौराहे पर 340 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफ़ोर्निया के साथ यह पकड़े गए थे.

आपको बता दें कि रविशंकर की गिरफ्तारी से पटना पुलिस के होश उड़ गए हैं हालांकि उसकी गिरफ्तारी के बारे में लखनऊ के गाजीपुर थाने की पुलिस ने पटना के शाहपुर पुलिस से अभी तक संपर्क नहीं किया लेकिन शाहपुर पुलिस ने अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है अभी तक की जांच में रविशंकर की किसी अन्य मामले में संलिप्तता सामने नहीं आई है यह भी पता लगाया जा रहा है कि कीमती धातु कैलिफ़ोर्नियम उसके पास कैसे आई.

रविशंकर पटना के कंकड़बाग में किराए के फ्लैट में रहता था:

मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर कंकड़बाग के पंच मंदिर के पास किराए के मकान में फ्लैट लेकर रहता था शादी के बाद अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था उसकी चार बहन सभी शादी शुदा है रविशंकर मां के साथ पटना में ही रहता था रवि शंकर के तीन चार दोस्त भी हैं जो दुर्लभ पक्षी एवं पुराने मैटर युक्त चीजों को खरीदते हैं यह लोग इस धंधे को एमटी गेम भी कहते हैं.

बताया जा रहा है कि बरामद कैलिफोर्नियम को जांच के लिए आईआईटी कानपुर भेज दिया गया है इसके 1 ग्राम की कीमत करीब 18 करोड़ बताई जा रही है.

Share This Article