BIG BREAKING- पटरी के नीचे व्यक्ति लेट रहा ऊपर से दौड़ने लगी ट्रेन देख सभी हुए हैरान

Patna Desk

NEWSPR DESK- NALANDA- “जाको रखे साईंया, मार सके न कोय” कहावत उस वक़्त चरितार्थ हुआ. जब एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार नहीं कर सका और ट्रेन की रफ़्तार देख वह बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर ही सो गया।

गनीमत रही कि उसे एक खरोंच तक नहीं पहुंची. मामला हिलसा रेलवे स्टेशन का है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है।

बुजुर्ग व्यक्ति समझदारी का परिचय दिखाते हुए वे पटरियों के बीच लेट गए और अपनी जान बचा ली. लोगों ने बताया कि देर शाम पटरी पर मालगाड़ी खड़ी थी। बुजुर्ग मालगाड़ी के डिब्बों के बीच से पटरी पार कर रहे थे, इसी दौरान ट्रेन खुल गई।

आनन-फानन में बुजुर्ग पटरी के बीच लेट गए. इधर, घटना देख रहे लोगों की सांस अटक गई. जब पूरी ट्रेन गुजर गई और बुजुर्ग उठ खड़े हुए तो स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने राहत की सांस ली. लोगों का कहना है कि स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं रहने की वजह से लोग इसी तरह ट्रैक पर करते हैं।

Share This Article