BIG BREAKING- हैंडपंप को लेकर बवाल, एक कि हत्या, 7 लोग घायल, इलाके मे मचा हड़कंप

Rajan Singh

NEWSPR DESK- लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मदारपुर मकड़ी टोला में सोमवार की सुबह दो पक्षों में हैंडपंप के हैंडल को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी और मारपीट का रूप ले लिया।जिसमे एक कि मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताते चले रोजाद्दीन हासमी के पुत्र मुन्ना हासमी अपने पुराने घर मदारपुर मकड़ी में सब्जी उगाने को ले हैंडपंप लगाया था। सोमवार की सुबह जब अपने नए घर खवासपुर से मदारपुर गया तो देखा कि हैंडपंप का हैंडल टूटा हुआ है।इसके बारे में जानने की कोशिश की तब तक मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय रुस्तम अली मुन्ना हासमी के ऊपर पिस्टल तान दिए।मुन्ना हासमी ने पिस्टल छीन लिया।

उसके बाद रुस्तम अली ने अपने घर से तलवार निकाला व मुन्ना हासमी के गर्दन पर वार कर दिया जिससे मुन्ना का गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गया आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे पीएचसी लकड़ी नबीगंज लाया गया जहां चिकित्सकों की टीम ने हालत गंभीर देखते हुए सिवान रेफर कर दिया जिसकी मौत सिवान ले जाते समय रास्ते मे ही हो गयी।

दोनों पक्षों के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें 33 वर्षीय मासूम अली के सिर में गंभीर चोट आई है व स्थिति नाजुक बताई जा रही है।जिसे पटना में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया।वहीं गुलाम सरोवर, महातम अली,मासूम अली व 55 वर्षीय रोजाद्दीन भी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।बच बचाव में मातम अली का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है।दूसरे पक्ष से 55 वर्षीय रमज़ान मियां, जलील मिया व रुस्तम मियां घायल हो गए।सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नबीगंज में कराया जा रहा हैं

मृतक पांच भाइयो में सबसे बड़ा था।वही उसका एक पुत्र 6 वर्षीय अनवर अली व दो पुत्री आसमां 4 वर्ष और अफ़ेया ढाई वर्ष की बताई जाती है।लकड़ी नबीगंज थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है लेकिन किसी भी पक्ष से खबर प्रेषित तक कोई आवेदन नही दिया गया है।

Share This Article