NEWSPR DESK- GAYA– बिहार एसटीएफ, डीआईयू और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कारवाई में बड़ी सफलता हांथ लगी है, दरअसल सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर दो लोगो को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से AK 47 एसाल्ट राइफर का बट और दूरबीन बरामद किया गया है।
जिससे पूछताछ के बाद फकुली ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से AK47 राइफर जब्त किया गया. हालाकि पुलिस पूछताछ में लगी है।
बताया गया की गिरफ्तार दो अपराधी हथियार के सपलाइयर की भूमिका निभाते है जबकि एक रिसीवर है. ये सभी अलग अलग पार्ट में हथियार की सप्लाई करते है. इस पूरे करवाई में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उक्त मामले की जानकारी एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी.
हालाकि चुनाव के बीच में मुजफ्फरपुर में AK 47राईफर बरामद होना, किसी बड़ी घटना की और इशारा भी हो सकता है?