BIG BREAKING- तेजस्वी बोले, सड़क अगर सुनसान रहेंगा तो सदन मे बैठे लोग अवारा हो जाएंगे

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- कई मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव आज विधानसभा का घेराव करने वाले थे उनके कार्यकर्ता बिहार के सभी जिले से पटना पहुंचे हैं और आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आज अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि जब तक सर सुने रहेंगे तो विधानसभा में बैठे लोग आभारी रहेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था सब चौपट है इनकी सरकार में यानी नीतीश कुमार की सरकार में कुछ नहीं दिख रहा है.

कहां गया 19 लाख रोजगार देने वाली बात आखिर युवाओं को कब रोजगार मिलेगा बिहार में एक ही चीज सबसे अधिक बढ़ रहा है वह है अपराध और शराब शराबबंदी के बावजूद भी शराब मिल रही है और जब सदन में बोलता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता है.

यानी नीतीश सरकार की ही सदन में चलती रहती है मेरा दायित्व है विपक्ष के नाते तमाम मुद्दों पर बोलना अगर सरकार अच्छे काम करती है तो मैं क्यों बोलूंगा लेकिन यहां तो सिर्फ नीतीश सरकार की ही रात चलती है विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जाता है और तो और एक ऐसा कानून लाए हैं.

जिसमें राजनेताओं की चलती हो जाएगी यानी साफ तौर पर पुलिस यार आज हो जाएगी यानी पुलिस वाले गुंडे हो जाएंगे किसी को भी धर पकड़ सकती है पुलिस यानी राजनेताओं के दबाव में पुलिस काम करेगी अब जिसमें कोर्ट का भी कोई महत्व नहीं होगा ऐसी काली नीति का विरोध करती है विपक्ष कई निर्दोष भी जेल जा सकते हैं सीएम नीतीश के इस निर्देश के कारण.

Share This Article