NEWSPR DESK- मोतिहारी पूर्वी चम्पारण जिला के पताही प्रखंड स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर अश्लील डांस का फेसबुक लाइव का लिंक वायरल हो रहा है।जिस लाइव वीडियो में एक ऑरकेस्ट्रा डांसर अश्लील गाना पर थिरकती दिख रही है.
और वहां जमा भीड़ उसका आनंद उठा रही है।हालांकि, इस फेसबुक लाइव वीडियो लिंक की पुष्टि चैनल नहीं करता है।बताया जाता है कि पताही प्रखंड के नोनफरवा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था।जिसके लिए पूजा के साथ-साथ मस्ती का भी पूरा व्यवस्था किया गया था.
।जैसे हीं रात हुई विद्यालय कंपाउंड डीजे पर बज रहे गानों से गूंज उठा।उसके बाद स्कूल के बरामदे पर महिला ऑरकेस्ट्रा डांसर की अश्लील डांस शुरु हो जाता है।जिसकी रिकॉर्डिंग भी वहां मौजूद बच्चे और लोग कर रहे थे।साथ हीं एक लड़के ने स्कूल में हो रहे अश्लील डांस का फेसबुक लाइव कर दिया।जिसका लिंक वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार इस डांस के दौरान गाने के फरमाईशी डांस को लेकर लुत्फ उठा रहे लोग आपस में हीं उलझ गए।जिसमें कई लोगों को चोटें आने की बात बताई जा रही है।स्थानीय थाना को इन सारे मामलों की जानकारी नहीं है।हालांकि,विद्या के मंदिर में हुए इस घिनौने हरकत की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को है या नहीं।इसकी बात की जानकारी नहीं मिल सकी है।