बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, मिलेगा स्मार्टफोन व बढ़ी हुई सहायता

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग से जुड़ा अहम निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने टोला सेवकों और तालीमी मरकज को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। यह निर्णय शुक्रवार को लिया गया।इसके साथ ही, इन शिक्षाकर्मियों को हर साल शिक्षण सामग्री के लिए दी जाने वाली राशि में भी बड़ी बढ़ोतरी की गई है। अब तक 3,405 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है।

यानी अब हर महीने 1,000 रुपये की दर से राशि उपलब्ध होगी।शिक्षा विभाग के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2025-26 से यह व्यवस्था लागू होगी। इसके तहत अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत कार्यरत महादलित, दलित और अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज को स्मार्टफोन खरीदने के लिए एकमुश्त 10,000 रुपये और शिक्षण सामग्री मद में प्रतिवर्ष 12,000 रुपये दिए जाएंगे।इस योजना से 20 टोला सेवक और लगभग 10,000 तालीमी मरकज लाभान्वित होंगे। सरकार इसके लिए 30 करोड़ रुपये स्मार्टफोन मद में और करीब 25 करोड़ 78 लाख रुपये शिक्षण सामग्री मद में खर्च करेगी। कुल मिलाकर इस योजना पर 55 करोड़ 78 लाख 50 हजार रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।

Share This Article