सरकारी नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को निशाना बनाने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, मास्टर माइंड गिरफ्तार

Patna Desk

NEWS PR DESK-: बिहार में बेरोजगारी का आलम ऐसा हो चुका है की अब कई गिरोह सक्रिय होकर बेरोजगार युवाओं से लाखो की ठगी कर जाते है, ऐसा ही कुछ मुजफ्फरपुर में देखने को मिला जहा एक युवक से सरकारी नौकरी के नाम पर लाखो रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी तो बड़ा खुलासा हुआ.

दरअसल मामला बेला थाना क्षेत्र का है जहा बीतें दिन फर्जी नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले लेकर एक युवक थाने पहुंचा और लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच पड़ताल में जुटी तो सभी भौंचक रह गए क्योंकि ये गिरोह सिर्फ मुजफ्फरपुर ही नही बल्कि बिहार के अलग अलग जिलों में सक्रिय है और बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखो रुपए की ठगी कर जाते है, इसका खुलासा तब हुआ जब इस गिरोह के सरगना को मुजफ्फरपुर पुलिस ने दबोचा तो पूरे मामले से पर्दा हटा. रेलवे, सही अन्य विभागो में नौकरी के नाम पर ये लोग ठगी का काम करते थे, ऑफर लेटर, वेरिफिकेशन और ट्रेनिंग तक देते थे ताकि लोगो को किस प्रकार का संदेह न हो.

Share This Article