बिहार मे सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए बिहार सरकार कि बड़ी पहल, 77 बच्चियों को लगाया गया टीका…

Patna Desk

बिहार के मुंगेर जिला में NDA का ये नारा बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ चरितार्थ होता नजर आ रहा है, जिसके लिए बिहार सरकार ने कमर कस ली है और मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेटी बचाओ के तहत सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक कि बच्चियों के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना HPV टीकाकरण अभियान के तहत मुंगेर के सदर अस्पताल स्थित फैब्रिकेटेड अस्पताल मे कैम्प लगाकर दो विद्यालय कि 77 बच्चियों को HVP टीका का लगाया गया।

इसके बारे समे सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बड़ी तेजी से सरवाइकल कैंसर के केस मे वृद्धि हो रही है इस बीमारी मे लड़कियों के बच्चेदानी के मुंह पर कैंसर हो जाता है जिससे बचाव के लिए दो विद्यालय कि 77 बच्चियों को HVP टीका का लगाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस टीका का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। वहीं इस टीका को लेने वाली बच्चियों ने भी बताया कि टीका लेने के बाद उन्हें किसी तरह कि कोई भी परेशानी नहीं हुई है,इस टीका को लेने वाली बच्चियों ने बिहार सरकार को धन्यवाद भी दिया है।

Share This Article