बब्लू उपाध्याय, बक्सर
बक्सर: जिले में स्वास्थ विभाग की बडी लापरवाही सामने आयी है। सदर अस्पताल में उस महिला स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी लगा दी गयी थी, जिसे पहले की कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया था।
दरअसल बक्सर के सदर अस्पताल में कार्यरत may i help you काउंटर पर तैनात स्वस्थ्यकर्मी को रविवार को ही रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना दे दी गई थी, बावजूद इसके सिविल सर्जन के रोस्टर ड्यूटी के मुताबिक तैनात कर दिया गया। सुबह से ही ड्यूटी बजा रही संक्रमित महिला स्वास्थ्यकर्मी की जानकारी जब बक्सर एसडीएम केके उपाध्याय को मीडिया द्वारा दी गई तो उसे आइसोलेट किया गया।
इस बाबत बक्सर सदर अस्पताल के डीएस डॉ भूपेन्द्र नाथ ने मामला उजागर होने के बाद अपनी सफाई देते हुए कहा कि संक्रमण के बाद कर्मी को छुट्टी दे दी गई थी। उनका साफ कहना था कि संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी को घर जाने के लिए बोल दिया गया है, बावजूद ड्यूटी कर रही हैं। इसकी जानकारी अब मिली है । उनके परिजनों को बुला कर असोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है।
इधर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्वनी चौबे के संसदीय इलाके के सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्था पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा कि बक्सर स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया है । संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी से ड्यूटी लेना स्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही है। इसकी शिकायत का पत्र बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री सह बक्सर सांसद को लिखेंगे।