राजधानी पटना में हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि बड़ी खबर राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों कि मानें तो फायरिंग के क्रम में भागने के दौरान एक युवक घायल हो गया है। जिसे फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस की माने तो मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी