राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को समीक्षा बैठक के दौरान एक बड़ी घोषणा की है। बता देम आपको कि इससे पहले 15 अगस्त को झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से शिक्षकों और डॉक्टरों की बहाली की बात कही थी। वहीं आज यानी कि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक करने के बाद खेल कोटे से बहाली करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से सभी निबंधित निर्माण कर्मियों को विशेष अनुदान के रूप में 2,000 रुपये दिये जायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन खिलाड़ियों के लिए 250 से अधिक पदों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन के लिए भी हमलोगों ने प्रयास शुरू किया है। लॉकडाउन पीरियड में वापस आए मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई। इच्छुक लोगों को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पहल की गई। प्रत्येक जिले में उद्योग के 5 छोटे तथा दो बड़े क्लस्टरों का निर्माण करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए हर जिले में 50-50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी गई है। राज्य में अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अगले पांच साल के लिए नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति-2020 लागू की गई है।