NEWSPR डेस्क। कटिहार जिले में बंगाल से किरासन तेल की तस्करी लगातार जारी है, बिहार में किरासन तेल पर पाबंदी के बावजूद तस्कर बंगाल और बिहार के थाने की मिली भगत से इस तस्करी को अंजाम दे रहे हैं, तसकर कहते हैं कि बंगाल का एक थाना और कटिहार जिले के दो थाने में पैसे देकर वह किरासन तेल को कटिहार लाते हैं.
वही तस्कर ने कहा कि बंगाल का एक थाना और लाभा का यानी रोशना थाना के अशरफुल और प्राणपुर थाना के सिपाही संजय द्वारा पैसे लेकर तेल को कटिहार शहर में एंट्री लेने में मदद कर करते हैं, तस्करी के इस खेल में जिस तरह थाने की मिली भगत की बात तस्कर कहते हैं.
यह पुलिस या सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर रहा है. कि आखिर चंद पैसों की खातिर किस तरह थाने वाले तस्करों की तस्करी में मदद कर रहे हैं।
कटिहार से सुमन की रिपोर्ट…