बड़ी खबरः NEET, JEE Main 2020 की परीक्षा स्थगित, ये हैं EXAM की नई तारीखें

Sanjeev Shrivastava

दिल्ली:देश भर में कोरोना का खतरा बढ़ने के कारण केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने NEET, JEE Main की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ये घोषणा की है। मंत्री ने दोनों परीक्षाओं की नयी तारीख का भी एलान कर दिया है।

ये हैं परीक्षा की नयी तारीख

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि उनके मंत्रालय की ओर से गठित विशेषज्ञों की कमेटी ने परीक्षाओं को टालने की सिफारिश की थी। इसी आधार पर परीक्षा की पुरानी तिथि को रद्द कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि अब जेईई मेन की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होगी। वहीं जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी।

गौरतलब है कि सरकार ने पहले NEET की परीक्षा 26 जुलाई को कराने का फैसला लिया था। ये परीक्षा अब 13 सितंबर को होगी। वहीं JEE Main की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच होना थी, जो अब 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी।

Share This Article