NEWSPR डेस्क। पटना बाल मजदूरी के खिलाफ पटना पुलिस औऱ पटना रेल पुलिस लगातार समय समय पर अभियान चलाती रहती है। इसी कड़ी में मंगलवार को पटना जंक्शन पर पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल द्वारा बाल तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में आरपीएफ और इंटेलिजेंस ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंटेलिजेंस ब्रांच ने इस मामले में 7 बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया है। एक बाल तस्कर को इंटेलिजेंस ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त हाजीपुर एवं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर के निर्देशन पर बाल तस्करी के खिलाफ मंगलवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मंगलवार को निरीक्षक प्रभारी के निर्देश पर पटना जंक्शन पर RPF पटना व सीआईबी दानापुर के संयुक्त निगरानी के दौरान पीएफ नंबर 4 पर सात नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
इस मामले में इंटेलिजेंस ब्रांच में एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है। बच्चों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उन्हें मजदूरी कराने के लिए पंजाब ले जाया जा रहा था। हलाकि समय रहते आरपीएफ और इंटेलिजेंस ने इसे नाकाम कर बड़ी कामयाबी मान रही है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…