बड़ी खबर: रेल पटरी के किनारे मिला युवती का शव, सीमा विवाद देख मौके पर पहुंचे एसपी

Sanjeev Shrivastava


बब्लू उपाध्याय, बक्सर
बक्सर: जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नदांव रेलवे क्रासिंग के समीप गुरूवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सुबह में जब शव देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि युवती की हत्या कर उसके शव को वहां फेंक दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग के समीप बने चार फीट गहरे पिट में युवती की लाश को देखा। मृत युवती के शरीर पर ब्लू जींस तथा मरून टॉप था। उसकी उम्र तकरीबन 19 वर्ष बताई जा रही है साथ ही गले में सफेद रंग का पट्टा भी है। माना जा रहा है कि युवती की कहीं और हत्या कर उसके शव को यहां फेंक दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती नादांव तथा आसपास के क्षेत्र की नहीं जान पड़ती है।

इधर, मामला जीआरपी के कार्यक्षेत्र में होने का हवाला देकर मौके पर पहुंचे मुफ्फसिल ऑउट पोस्ट प्रभारी राजेश चौधरी ने इस बात की सूचना रेल पुलिस को दे दी है। हालांकि, जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी का कार्यक्षेत्र आउटर टू आउटर होता है अथवा यदि ट्रेन हादसे में मौत हुई होती तो मामला रेल थाना इलाके का होता । रेलवे ट्रैक के किनारे का इलाका स्थानीय थाना इलाके का है।

दोनो थाना की सीमा इलाके के साथ ही हत्या के मामले की जांच में पहुंचे एसपी ने स्वयं बारीकी से घटनास्थल की जांच के बाद बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस अनुसंधान में जुट गई हैं। जल्द ही मृतक युवती की पहचान के साथ ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article