मुकेश कुमार, पटना सिटी
पटना सिटी: राजधानी पटना में कोरोना के खौफ़ के बीच चोरों ने एक साथ चार फ्लैट का ताला काटकर किया कीमती सामान और जेवरात समेत लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पूरा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित पाटलीग्राम अपार्टमेंट का है, जहां चोरों ने बीती रात एक साथ चार फ्लैट का ताला काटकर इस वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह होते ही आस-पास के फ्लैट में रहने वाले लोगों की नज़र फ्लैट के टूटे ताले पर पडी, जिसके बाद उन्होंने गार्ड को इसकी सूचना। पहले तो केवल एक ही फ्लैट का ताला टूटने की खबर थी, लेकिन बाद में तीन और फ्लैट के ताले टूटे देखे गये। जिसकी सूचना स्थानीय थाना आलमगंज की पुलिस को दी गई।
हालांकि फ्लैट में रहने वाले लोगों का कहना था कि चोरी की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। फ्लैट में रहने वाले लोगो ने बताया कि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद इस अपार्टमेंट में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने के डर से पुलिस नही आई। जिसके बाद चोरी की जानकारी पटना एसएसपी को दी गयी। जिसके बाद कुछ घंटे के अंतराल में पुलिस पहुंची और पूछताछ कर चली गई।
जिन चार फ्लैट में चोरी की घटना हुई है, उनके मालिक फ़िलहाल पटना से बाहर हैं। जिसकी सूचना दे दी गई है। अब फ्लैट मालिकों के आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी। एक साथ चार फ्लैट में चोरी की वारदात से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भयभीत हैं और पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित भी हैं।