गुमलाः वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच गुमला के बार एसोशिएशन से संबंधित अधिवक्ताओं ने न्यायिक प्रक्रिया से खुद को पाँच अगस्त तक के लिए अलग कर लिया है। कोरोना महामारी के तेजी से फैलते संक्रमण की कारगर रोकथाम को लेकर बार एसोशिएसन की ओर से लागू इस पूर्ण लॉकडाउन के दौरान कोई भी अधिवक्ता किसी भी न्यायिक प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगा।
यही नहीं बार एसोशिएशन ने इस निर्णय की अनदेखी करने वाले अधिवक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बता दें कि गुमला वकालतखाना से जुड़े एक अधिवक्ता का पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद एसोशिएशन की हुई आपात बैठक में ये निर्णय लिया गया।
गुमला से अजित सोनी की रिपोर्ट