कोरोना को लेकर गुमला के बार एसोशिएशन का बड़ा आदेश, जो भी अधिवक्ता नहीं मानेंगे उनपर होगी कार्रवाई

PR Desk
By PR Desk

गुमलाः वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच गुमला के बार एसोशिएशन से संबंधित अधिवक्ताओं ने न्यायिक प्रक्रिया से खुद को पाँच अगस्त तक के लिए अलग कर लिया है। कोरोना महामारी के तेजी से फैलते संक्रमण की कारगर रोकथाम को लेकर बार एसोशिएसन की ओर से लागू इस पूर्ण लॉकडाउन के दौरान कोई भी अधिवक्ता किसी भी न्यायिक प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगा।

यही नहीं बार एसोशिएशन ने इस निर्णय की अनदेखी करने वाले अधिवक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बता दें कि गुमला वकालतखाना से जुड़े एक अधिवक्ता का पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद एसोशिएशन की हुई आपात बैठक में ये निर्णय लिया गया।

गुमला से अजित सोनी की रिपोर्ट

Share This Article