NEWSPR डेस्क। पटना काउंटिंग के दौरान या उसके बाद हंगामा करने वाले से पुलिस सख्ती से निपटेगी। रोड पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसको लेकर पुलिस ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है। सभी जिलों के एसपी को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं। की कहीं कोई हंगामा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के बाद पुलिस काउंटिंग को लेकर सुरक्षा तैयारियों में जुटी है। काउंटिंग केंद्र और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। काउंटिंग केन्द्र के अंदर और बाहर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। इसके लिए अर्द्धसैनिक बलों की 78 कंपनियों को बिहार में ही रखा गया है। 3 स्तरीय सुरक्षा घेरे में जहां 2 घेरा अर्द्धसैनिक बलों का होगा वहीं तीसरे में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) और जिला पुलिस की तैनाती होगी।
इस बीच पुलिस मुख्यालय ने काउंटिंग के पहले और उसके बाद की परिस्थिति में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को दिशा-निर्देश भी दिए हैं। एसपी को कहा गया है कि हर हाल में विधि-व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। कहीं कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी करता है तो उससे सख्ती से पेश आने और कड़ी कानूनी कार्रवाई को कहा गया है।
थानेदार से लेकर एसपी तक को छोटी-बड़ी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी सूरत से निपटने के लिए कई जिलों में अतिरिक्त बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना केन्द्र के आसपास तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी। अर्द्धसैनिक बलों के अलावा बीएमपी और जिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी।