NEWSPR डेस्क। बिहार का स्वास्थ्य विभाग कोरोना काल मे हुए मौत के आंकड़ों में अब भी कई जगह उलझा है और ऐसे में उन परिवारों को सरकारी मदद नही मिल पा रहा क्योंकि सरकार उसके मौत के कारण को कोरोना नहीं मानती। इसके साथ कई ऐसे परिवार हैं जो जांच भी नहीं करवा पाए और उनकी मौत हो गई। जबकि सारे लक्षण कोविड वाले ही थे। जिस वजह से ये परिवार बिहार सरकार से मिलने वाले सरकारी मदद से वंचित रह गए।
ऐसा ही एक परिवार में मुंगेर मेडिसिन दुकानदार स्वर्गीय शिव कुमार केशरी की मौत 20 अप्रैल 2021 को कोरोना से हो गई। अपर जांच नहीं हो पाने के कारण सरकारी आंकड़ों में कोरोना नहीं आ पाया और उसके परिवार को किसी प्रकार का सरकारी मदद भी नहीं मिल पाया। जिस वजह से शिव कुमारी का परिवार जिसमें उसके बीबी और दो बेटी आर्थिक तंगी का घोर शिकार हो गए। पति के नहीं रहने के कारण दवा दुकान भी बंद हो गई। ऐसे में जिला मेडिसिन एंड ड्रग एशोसिएसन के पहल पर भारत की प्रमुख दावा कंपनी मैन काइंड ने अपने सीएसआर फंड से तीन लाख का आर्थिक मदद पहुंचाया।
कंपनी से आये ऋतुराज ने बताया कि मैनकाइंड फार्म कोरोना के दौरान अपने सीएसआर फंड से लागभग 100 करोड़ रु जिसमें पीएम केयर फंड के अलावा कई कार्यों के लिये पैसे हैं। इन्होने मेडिकल लाइन से जुड़े परिवार जिनके यहां कोरोना से मौत हुई को तीन तीन लाख आर्थिक मदद पहुंचाया। वहीं मदद पा कर मृतक शिव कुमार के परिवार काफी खुश दिखे। बेटी श्रुति ने बताया कि पापा के मौत के बाद दुकान का लाइसेंस भी रदद् हो गया जिस वजह से परिवार और आर्थिक रूप से परेशान हो गया। पर मैन काइंड फार्मा ने उसे आर्थिक मदद पहुंचाया जिससे वे काफी संतुष्ट है ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट