पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार देर रात फतुहा-दनियावां NH 30A पर धोवा पुल के पास से एक 10 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की मात्रा करीब 6651 लीटर बताई गई है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
गुप्त सूचना पर ट्रक पकड़ा गया
रविवार को फतुहा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर दनियावां की ओर से आ रहे ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक में लकड़ी के सड़े हुए डस्ट के बीच छुपाकर रखे गए 849 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए।
हरियाणा से लाई जा रही थी शराब
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के यमुनानगर जिले के सिल्ली कला गांव निवासी विनोद कुमार और चंडीगढ़ जिले के नवगांव थाना क्षेत्र निवासी गौरव के रूप में हुई है। दोनों ट्रक के चालक और खलासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि ट्रक उन्हें चंडीगढ़ से दिया गया था और शराब को पहले झारखंड ले जाने और फिर पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में सप्लाई करने का निर्देश मिला था।
पुलिस ने ट्रक और अन्य सामान भी जब्त किया
पुलिस ने ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर HP72B3786) के साथ-साथ दो मोबाइल फोन, एक फास्टटैग, एक जीपीएस और 5900 रुपये नकद भी जब्त किया है। इस अभियान में थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज, एसआई शुभम कुमार, अर्चना कुमारी सिंह और एएसआई नीतीश कुमार गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आगे की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव से पहले इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी