बिहार चुनाव नज़दीक आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे तेज़ हो गए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी 15 सितंबर को एक बार फिर बिहार पहुंचेंगे। इस बार उनका कार्यक्रम पूर्णिया में तय है, लेकिन दौरे से पहले ही बड़ा बदलाव किया गया है।
सभा स्थल बदला गया
शुरुआत में पीएम मोदी की जनसभा रंगभूमि मैदान में होनी थी, मगर अब इस आयोजन का स्थान बदलकर एनएच-27 किनारे स्थित शीशाबाड़ी एसएसबी मैदान कर दिया गया है। खास बात यह है कि यह इलाका मुस्लिम बहुल माना जाता है और यहां अब तक किसी प्रधानमंत्री की सभा नहीं हुई है।
रणनीति के तहत बदलाव
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह परिवर्तन केवल तकनीकी कारणों से नहीं, बल्कि चुनावी रणनीति के तहत किया गया है। नए स्थान पर सभा होने से पूर्णिया सदर, कसबा, बायसी और अमौर विधानसभा क्षेत्रों पर सीधा असर पड़ने की संभावना है। साथ ही, अररिया, कटिहार और किशनगंज के लोगों के लिए भी यहां पहुंचना सुविधाजनक रहेगा।
सीमांचल की 24 सीटों पर नज़र
विशेषज्ञों का कहना है कि इस सभा से सीमांचल की चार जिलों की कुल 24 सीटों पर असर देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि शीशाबाड़ी से होने वाली यह रैली बीजेपी के लिए इस क्षेत्र में नई राजनीतिक ज़मीन तैयार करने की कोशिश है।
पीएम मोदी इस दौरे के दौरान पूर्णिया को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें प्रमुख है पूर्णिया एयरपोर्ट। हालांकि, यह भी गौर करने वाली बात है कि जिस इलाके में अब यह सभा हो रही है वहां अब तक बीजेपी का प्रदर्शन कमजोर रहा है।