NEWSPR डेस्क – बिहार के औरगांबाद जिले में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया हैं। ये घटना मुफस्सिल थाना के देव मोड़ के पास की हैं जहा एक ट्रक यात्रियों से भरे ऑटो पर पलट गया. बताया जा रहा हैं की इस हादसे में तीन लोगो की मौत के साथ ६ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में दो औरते और एक चार साल की बच्ची शामिल हैं. गौरतलब है की औरंगाबाद के देव मोड़ NH-2 पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब ये हादसा हुआ। सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होने के कारण ऑटो उसके गिरफ्त में आ गया जिसमे एक बच्चा समेत तीन महिला की मौत हो गई हैं. उन्होंने आगे बताया की क्रेन की मदद से ट्रक को हटा कर शव को निकाल कर सदर हॉस्पिटल अंतिम परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।हालाँकि शव को अभी तक पहचाना नहीं गया हैं. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जम कर हंगामा किया हैं. घटना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि ट्रक पर प्याज लदा था. तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटा गया. घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे.