बिहार डीजीपी का बड़ा बयान: शोरूम लूट कांड में हुई मुठभेड़

Patna Desk

बिहार के डीजीपी विनय कुमार सिंह ने शोरूम लूट कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा और राज्य की पुलिस अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। इस मामले में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घायल किया।

सूत्रों के अनुसार, यह लूट 25 करोड़ रुपये की थी और इसमें तीन बैग और हथियार बरामद किए गए हैं। डीजीपी ने यह भी कहा कि बिहार पुलिस ने तिवृत्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीजीपी ने कड़ी चेतावनी दी कि अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है।

Share This Article