मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह का बड़ा बयान, कहा जांच करने का बिहार पुलिस के पास कोई अधिकार नहीं

PR Desk
By PR Desk

मुंबईः फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसको लेकर बिहार और मुंबई पुलिस आमने सामने नजर आ रही है। बता दें आपको कि सोमवार को मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले की जांच करने का बिहार पुलिस के पास कोई अधिकार नहीं है, हम इसपर कानूनी सलाह ले रहे हैं। हमने अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुशांत के परिवार ने 16 जून के अपने बयान में कहा है कि उन्हें इस मामले में किसी पर शक नहीं है। कमिश्नर के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का घर 8 जून को छोड़ दिया था, क्योंकि वो भी डिप्रेस थी। उसकी हालत भी ठीक नहीं थी, इसलिए वो चली गई थी। इसके बाद सुशांत की बहन आई वो भी 13 जून को चली गई, क्योंकि उनकी बेटी की परीक्षाएं थी।

वहीं इस दौरान बिहार पुलिस के अफसर को क्वारनटीन में भेजने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारे पास किसी को क्वारनटीन करने का अधिकार नहीं है, वो सब बीएमसी का मामला है।

Share This Article