पूर्णिया में हुए राजद नेता के भाई की हत्या पर बड़ा बयान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधासभा चुनाव का आखिरी चरण का आज मतदान पूरा होने को हैं और 10 नवंबर को चुनावी नतीजे भी आ जायँगे। आज अंतिम चुनाव के चरण के बीच पूर्णिया के सरसी में राजद नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की हत्या चुनाव के दिन होने पर, पुलिस मुख्यालय ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

 

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि वह खुद घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं और एसपी को ही मामले के अनुसंधान का निर्देश दिया गया है मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान में जिन लोगों की संलिप्ता होगी उस पर कानूनी तौर पर और विधि समेत कार्रवाई की जाएगी अभी तक की जांच में इस हत्या का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है हालांकि घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना हैं की वह जल्दी की मुख्या आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।

 

इस पूरे मामले पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने कहां की ये हत्या दो घंटा पहले हुई है। एसपी पूर्णिया को घटना स्थल पर भेज दिया गया है शांति व्यवस्था कायम है और बॉडी को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके आगे श्री निवासन ने कहां इलेक्शन से जुड़ा मामला नही है और उनका इंटरनल मामला है हम पूर्णिया एसपी से लगातार कॉन्टेक्ट में है और जानकारी ले रहे है, गाँव वाले एफआईआर की माँग कर रहे थे और एफआईआर हो चूका हैं।

 

Share This Article