मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद थाना में पदस्थापित चौकीदार प्रयाग पासवान चार दिन पूर्व 24 अक्टूबर को अपने घर में शादी के लिए बैंक से साढ़े चार लाख रुपया निकाला था। और एक लाख कही देने के बाद साढ़े तीन लाख झोल में रख थाना आ गया और थाना के बाहर ही वाहन लगा दिया और उसी में साढ़े तीन लाख से भरा थैला टंगा छोड़ थाना के अंदर चला गया और जब बाहर निकल देखता है तो उसका पैसों से भरा झोला गायब था। जिसके बाद थाना परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया तो पता चला कि एक युवक के द्वारा झोला गायब कर दिया गया।
जब उक्त युवक की पहचान की गई तो वह कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा गांव का जिसके बाद विशेष टीम का गठन कर कटिहार पुलिस की मदद से जब उस गांव में उक्त युवक के घर छापेमारी की गई तो । युवक तो फरार ही गया पर उसके घर से लेके भाग गया साढ़े तीन लाख को पुलिस ने बरामद कर लिया । मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीसीटीवी और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर उक्त युवक की पहचान करते हुए मुंगेर पुलिस के द्वारा उपलब्धि हासिल की गई साथ ही बताया कि चौकीदार को बैंक से कोढ़ा गैंग के द्वारा रेकी की जा रही थी और यह घटना हुआ पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा पैसे को बरामद कर लिया गया ।