NEWSPR डेस्क। श्रीनगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने रविवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने ट्वीट किया, सेना (2आआर) और श्रीनगर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके से तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को तीन एके राइफल, दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 200 राउंड की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया। सुरक्षा बलों को रविवार को चेकी डूडू इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पहले से कब्जे में लिए गए आतंकी सज्जाद को लेकर पुलिस और भारतीय सेना जॉइंट सर्च ऑपरेशन के गए। इस दौरान इलाके में मौजूद आतंकियों ने गोलियां चलाईं, जो सेना और पुलिस को लगने की बजाय आतंकी सज्जाद को लग गई और उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे ने इस साल 13 नवंबर को बिजबेहरा में दो बाहरी मजदूरों पर हमला किया था, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद छोटा प्रसाद नाम के एक मजदूर की 18 नवंबर को अस्पताल में मौत हो गई थी।