मुंगेर पुलिस की बड़ी सफलता,दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर 179 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगो को किया गिरफतार

Patna Desk

मुंगेर में जहां एक ओर बाढ़ लोगों के लिए त्रासदी लेकर आया तो वही दूसरी ओर दो नम्बर के कारोबारियों (अवैद्य धंधे बालों)के लिए बाढ़ का पानी वरदान साबित हो रहा है क्योंकि बाढ़ के पानी में छोटी डेंगी के माध्यम से इन्हें अपने सामानों को इधर से उधर लेजाने मे काफी सहूलियत होती है और पुलिस कि नजर से बचा कर अवैद्य सामानों को कहीं से कहीं लेकर चले जाते है इसी कड़ी में अवैध शराब कारोबारियों ने धरहरा के किसी इलाके से 168 लीटर देशी शराब छोटी डेंगी के माध्यम से सफियाबाद थाना क्षेत्र के पड़हम दक्षिणी गांव में पीसीसी सड़क के पास कही पर छुपाकर रखा था जिसकी भनक पुलिस को लग गई.

जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया और इस मामले मे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है और एक अन्य व्यक्ति पुलिस देख कर भागने में सफल रहा जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इस मामले में सफियाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग इस माल को कहीं खपाने के चक्कर में लगे हुए थे कि तभी पुलिस टीम ने छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा। वहीं दूसरे स्थान हालिमपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को 11 लीटर देशी शराब के साथ गिरफतार किया है और दोनों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article