प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर मेगा बजट फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ ने 27 जून 2024 को रिलीज़ होते ही सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। साइंस-फिक्शन और पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को भी बांधे रखा। फिल्म के अंत में छोड़ा गया सस्पेंस दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा गया और तभी से फैंस इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सीक्वल पर डायरेक्टर का बयान
हाल ही में डायरेक्टर नाग अश्विन ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान ‘Kalki 2898 AD Part 2’ पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि फिल्म का स्केल बहुत विशाल है और इसमें बड़े-बड़े सितारे जुड़े हुए हैं, इसलिए शूटिंग में वक्त लगेगा। कुछ एक्शन सीन्स और विजुअल सीक्वेंस पहले भाग से भी ज्यादा ग्रैंड होंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी फिल्म की रिलीज़ डेट तय नहीं है, लेकिन इसे तैयार होने में लगभग 2 से 3 साल लग सकते हैं।
प्रभास का रोल क्यों था छोटा?
नाग अश्विन से जब पूछा गया कि पहले पार्ट में प्रभास का स्क्रीन टाइम कम क्यों था, तो उन्होंने कहा—पहला भाग कहानी की नींव रखने और फिल्म की दुनिया गढ़ने पर केंद्रित था। असली कथा पार्ट 2 में कर्ण और अश्वत्थामा पर आधारित होगी, जिसमें प्रभास की भूमिका कहीं ज्यादा अहम और लंबी होगी।
स्टारकास्ट और कैमियो
फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में नजर आए, जबकि कमल हासन ने खलनायक का दमदार किरदार निभाया। इसके अलावा दुलकर सलमान, विजय देवरकोंडा और एसएस राजामौली जैसे बड़े नामों के कैमियो ने फिल्म में अतिरिक्त आकर्षण जोड़ दिया।