पटना:बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद अब इस परीक्षा के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सूत्रों के मुताबिक, STET 2025 का नोटिफिकेशन स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के बाद जारी किया जा सकता है। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि की घोषणा भी होगी।
शिक्षा विभाग ने दी हरी झंडी-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) को शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा आयोजन की औपचारिक अनुमति मिल चुकी है। विभाग ने पहले ही जरूरी निर्देश भेज दिए थे। अब BSEB ने परीक्षा कराने की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचा दी हैं।
नवंबर-दिसंबर में हो सकती है परीक्षा-
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो परीक्षा को अब और टालने का इरादा नहीं है। परीक्षा संभवतः नवंबर या दिसंबर 2025 में कराई जा सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगी।
शिक्षक बनने की पहली शर्त है STET-
बिहार में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए STET पास करना अनिवार्य है। बिना इसे पास किए कोई भी उम्मीदवार शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकता।यह परीक्षा दो स्तरों पर होती है —पेपर-1: कक्षा 9 से 10 के लिएपेपर-2: कक्षा 11 से 12 के लिए
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना
जो भी उम्मीदवार STET 2025 में भाग लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखनी चाहिए।नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की पूरी प्रक्रिया, पात्रता, सिलेबस और परीक्षा तिथि से जुड़ी सभी जानकारी वहां उपलब्ध कराई जाएगी।