बिहार में द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को आज, 4 दिसंबर से दरभंगा के करमगंज स्थित शिक्षा भवन में थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान के लिए उपस्थित होना होगा। अगर इस जांच में कोई शिक्षक शामिल नहीं होता है, तो उसे फर्जी घोषित किया जाएगा और उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी। जिला प्रशासन ने द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान के लिए बुलाया है।
यह प्रक्रिया 7 दिसंबर चलेगी। सूत्रों के अनुसार करमगंज के शिक्षा भवन में सुबह 9:30 बजे से चलेगी।इस जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले सभी शिक्षक वास्तविक हैं। इसमें कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप रंजन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो शिक्षक इस टेस्ट में भाग नहीं लेंगे, उन्हें फर्जी माना जाएगा और उनके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई जाएगी।
इस पूरे टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक को दी गई है। इसके अलावा, नगर शिक्षा पदाधिकारी कृतिका वर्मा को इस पूरे कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।