NewsPRLive– बिहार ,इस वक़्त जहरीली शराब को लेकर खूब चर्चा हो रही है। अब यहां के बेगूसराय से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है।बेगूसराय में उद्घाटन से पहले ही 13 करोड़ की लागत से बना पुल गंडक नदी में डह गया।
मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत 206 मीटर लंबा बनाया गया था, लेकिन पुल का उद्घाटन नहीं हो सका था। कुछ दिनों पहले ही पुल के अगले हिस्से में दरार देखी गई थी। फिर 15 दिसंबर को पुल में आई दरार को लेकर अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया था लेकिन उसके बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया जिस वजह से सुबह का अगला हिस्सा टूट गया।
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक गंडक घाट किनारे से आकृति टोला चौकी और बिशनपुर के बीच 206 मीटर के पुल का निर्माण हुआ था. निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू हुआ था और 2017 में पूरा हो गया था।
पुल की लागत में भले ही 13 करोड लगाओ लेकिन इस पुल तक पहुंचने के लिए रास्ता कि नहीं था, इस वजह से इसकी अब तक उद्घाटन नहीं हुई थी और उद्घाटन से पहले ही इस पुल में दरार पड़ने लगी। इस पुल के बनने से दर्जनों गावों को सुविधा होती लेकिन उससे पहले ही यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।