BIHAR की कमान! डिप्टी CM तेजस्वी के हाथों में होगी, CM Nitish ने कहा अपने लिए नहीं आने वाले पीढ़ी के लिए करना हैं काम

Patna Desk

बिहार में नई सरकार बनते ही चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या सीएम नीतीश लोकसभा की ओर रुख करेंगे या केंद्र का निशाना साधा है इसको लेकर अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री हो सकते हैं

और बिहार का कमान संभाल सकते हैं मुख्यमंत्री के इशारों से साफ झलकता है कि बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे नई पीढ़ी को मौका मिलेगा जैसा सीएम नीतीश ने इशारा किया है

दरअसल, सीएम नीतीश को लेकर चर्चा चल रही है कि वे यूपी के इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

इसको लेकर मीडिया ने मंगलवार को सीएम नीतीश से सवाल किया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं अपने के लिए कुछ नहीं कर रहा हूं।

उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी की ओर इशार करते हुए कहा कि मैं इन लोगों के लिए ही काम कर रहा हूं। ऐसे में अब सवाल किया जा रहा है कि क्या सीएम नीतीश अपने डिप्टी सीएम के हाथों में बिहार की बागडोर दे रहे हैं।

Share This Article