बिहार में नई सरकार बनते ही चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या सीएम नीतीश लोकसभा की ओर रुख करेंगे या केंद्र का निशाना साधा है इसको लेकर अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री हो सकते हैं
और बिहार का कमान संभाल सकते हैं मुख्यमंत्री के इशारों से साफ झलकता है कि बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे नई पीढ़ी को मौका मिलेगा जैसा सीएम नीतीश ने इशारा किया है
दरअसल, सीएम नीतीश को लेकर चर्चा चल रही है कि वे यूपी के इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
इसको लेकर मीडिया ने मंगलवार को सीएम नीतीश से सवाल किया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं अपने के लिए कुछ नहीं कर रहा हूं।
उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी की ओर इशार करते हुए कहा कि मैं इन लोगों के लिए ही काम कर रहा हूं। ऐसे में अब सवाल किया जा रहा है कि क्या सीएम नीतीश अपने डिप्टी सीएम के हाथों में बिहार की बागडोर दे रहे हैं।