बिहार में सन’सनी: 5 दिन बाद मिला कटा सिर, न बदबू न सड़न—पुलिस हैरान

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहाँ पुलिस ने एक सनसनीखेज और रहस्यमय हत्याकांड में पांच दिन बाद अगवा शख्स का कटा हुआ सिर बरामद किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इतने दिनों बाद भी कटे सिर से किसी प्रकार की दुर्गंध नहीं आ रही थी और वह ताजा प्रतीत हो रहा था। इस असामान्य स्थिति ने न केवल पुलिस बल्कि आम लोगों को भी सकते में डाल दिया है।

मामला बथनाहा प्रखंड की बैरहा बराही पंचायत का है, जहां वार्ड सदस्य के पति फेकन पासवान की हत्या के ठीक पांचवें दिन उनका कटा सिर बरामद किया गया। पुलिस को मृतक के घर से कुछ दूरी पर स्थित एक केले के बागान में जूट के बोरे के अंदर कटा सिर और दोनों पैरों के जूते मिले हैं। पुलिस ने शव के अंगों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, वहीं एफएसएल की टीम से घटनास्थल की गहन जांच कराई गई है।

बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को धर्मपुर निवासी फेकन पासवान का बिना सिर का शव एनएच-22 के किनारे बोरे में बंद अवस्था में मिला था। उस वक्त शव का सिर गायब था, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया था। थानाध्यक्ष के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि कटा सिर और जूते किसी अन्य स्थान से लाकर बाद में केले के बागान में फेंके गए हैं। हत्या के पांच दिन बाद भी सिर से बदबू न आना संदेह को और गहरा कर रहा है।

गौरतलब है कि 30 दिसंबर को फेकन पासवान घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। अगले दिन उनकी क्षत-विक्षत लाश मिलने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया था। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने 1 जनवरी 2026 को एनएच-22 को घंटों जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया था।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीर पहेली मानते हुए हर एंगल से जांच में जुटी है। जिले में इस तरह की यह संभवतः पहली घटना है, जहां हत्या के बाद सिर काटकर अलग ले जाया गया हो और कई दिनों बाद ताजा हालत में बरामद हुआ हो।

Share This Article