बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 12 जिलों में नए डीडीसी की नियुक्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की गई है। जानकारी के अनुसार  12 जिलों में नए डीडीसी की तैनाती की गई है। इसमें शिवहर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, कैमूर, गोपालगंज, रोहतास, बेतिया, सहरसा, अरवल, भागलपुर और मधेपुरा के डीडीसी बदले गए हैं।

पटना के दानापुर में एसडीओ विनोद दुहन को शिवहर का डीडीसी बनाया गया। वहीं मधुबनी के एसडीओ अभिषेक रंजन को गोपालगंज का डीडीसी बनाया है। जिसके बाद बगहा के एसडीओ शेखर आनंद को रोहतास का डीडीसी बनाया गया है। मोहनिया की एसडीओ अमिषा वैंश्य को अरवल का डीडीसी बनाया गया।

सौरभ सुमन यादव को मोतिहारी सदर, प्रीति को बांका, खुशबु गुप्ता को मुंगेर, नवीन कुमार को पटना सदर, यतेंद्र कुमार पाल को नवगछिया का डीडीसी बनाया गया। इसके अलावा विक्रम विरकर को दानापुर, प्रियंका रानी को विक्रमगंज, दीपक कुमार मिश्रा को बगहा व स्पर्श गुप्ता को दरभंगा सदर का एसडीओ नियुक्त किया गया।

विशाल राज को मधुबनी का डीडीसी, अनिल कुमार को पश्चिमी चंपारण का डीडीसी, आशुतोष त्रिवेदी को मुजफ्फरपुर का डीडीसी, वैभव श्रीवास्तव को नालंदा का डीडीसी बनाया गया। वहीं जहानाबाद के एसडीओ निखिल धनराज को लखीसराय का डीडीसी, पटना सदर एसडीओ को मधेपुरा का डीडीसी, नरकटियागंज की एसडीओ शाहिला को सहरसा का डीडीसी, जमुई की एसडीओ प्रतिभा रानी को भागलपुर का डीडीसी बनाया गया है।

Share This Article