दीवार कूदकर जान बचाकर निकले DSP-SDM, आंदोलनकारियों ने एक दर्जन ट्रेनें फूंकी, सासाराम में फायरिंग, थानाध्यक्ष और जवान घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के सासाराम में शुक्रवार की सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल मचा दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजेपी कार्यालय को छात्र निशाना बना सकते। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की वैसे ही डीएसपी और एसडीएम वहां से बाग निकले। प्रदर्शनकारियों द्वारा बीजेपी कार्यालय पर हमला करने के बाद डीएसपी और एसडीएम पीछे की दीवार कूदकर वहां से जैसे-तैसे बाहर निकल गए। नहीं तो उन पर भी हमला हो जाता।

बताया जा रहा कि सासाराम में उपद्रवियों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ के बाद टोल प्लाजा के एक हिस्से में आग लगा दी। इस दौरान उपद्रवियों की तरफ से पत्थरबाजी में शिवसागर थाना के सिपाही दीपक कुमार घायल हो गए। पुलिस ने भी फायरिंग की है। पत्थरबाजी में शिवयागर थाना से सुशांत कुमार मंडल व एक सिपाही बुरी तरह से घायल हैं।

पटना के दानापुर स्टेशन को के प्लेटफार्म नंबर एक पर भी उपद्रवियों ने आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। छात्रों ने दानापुर स्टेशन सहित जगह-जगह 10 ट्रेनें फूंकी हैं। बता दें कि आज सुबह लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन और कहलगांव स्टेशन पर हावड़ा जयनगर बरौनी ट्रेन को रोकने के बाद साहिबगंज भागलपुर किऊल और भागलपुर मंदारहिल रेलखंड में चलने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए जो भी यात्री भागलपुर पहुंचे थे उनके टिकट के पैसे वापस कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इससे भारी राजस्व नुकसान भी हुआ है।

Share This Article