बिहार कला पुरस्कार: 52 कलाकार होंगे सम्मानित

Jyoti Sinha

बिहार सरकार राज्य की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष 52 कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित करने जा रही है। यह समारोह 24 सितंबर 2025 को आयोजित होगा। इसमें लोककला, नृत्य, संगीत, रंगमंच और साहित्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले कलाकारों को शामिल किया गया है।

पुरस्कार योजना के अंतर्गत स्थापित कलाकारों को ₹51,000, उभरते प्रतिभाओं को ₹25,000, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले और आजीवन योगदान देने वालों को ₹1,00,000 नकद राशि के साथ सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।यह पहल न केवल कलाकारों को प्रोत्साहित करेगी बल्कि राज्य की लोक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को भी नई ऊर्जा देगी।

Share This Article