बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 : तारापुर सीट के लिये नेताओं का आने का सिलसिला शुरू, तीन दिसवीय दौरे पर पहुंचे तेजस्वी यादव, नुक्कर सभा और रोड शो का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शारदीय नवरात्र खत्म होते ही तारापुर विधान सभा उप चुनाव में नेताओं का आने का सिलसिला तेज हो गया है। विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी अरुण साह के प्रचार को तीन दिवसीय दौरे पर मुंगेर के तारापुर पहुंचे, जहां उन्होने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सूबे के दो सीटों पर उप विधान सभा चुनाव होना हैं । ऐसे में अपने अपने प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिये जदयू और राजद ने पूजा खत्म होते ही प्रचार शुरू कर दिया है । राजद के तरफ से स्टार प्रचारक पूर्व उप मुख्य मंत्री और वर्तमान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर पहुंचे मुंगेर । जहां असरगंज प्रखण्ड  के माछिडीह गांव में नुक्कड़ सभा के दौरान सबसे पहले दिवंगत तारापुर विधायक मेवालाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उप चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है । सभी को गोलबंद हो गरीबो की सरकार बनाना है और बेईमानो की सरकार को उखाड़ फेंकना है । नुक्कड़ सभा और रोड शो के दौरान कई राजद के विधायक और पूर्व मंत्री मौजूद थे ।

Share This Article