NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) के उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार थम गया है। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को मतदान निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार की समाप्ति मतदान समाप्त होने के 72 घंटे पूर्व होना था। जानकारी के अनुसार पूर्व के आम चुनावों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त होता रहा है। किंतु हाल ही में आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर इस समय सीमा को बढाकर 48 घंटे की जगह 72 घंटे कर दिया है।
आयोग के सूत्रों के अनुसार बिहार की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ही चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने को लेकर पूर्व के दिशा-निर्देशों में परिवर्तन किया गया था। चूंकि, कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव लंबे समय तक रहने और कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए, इसे अभी भी जारी रखा गया है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशी मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क ही कर सकेंगे।