बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 122 सीटों पर नामांकन शुरू

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही राज्य की 122 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। इससे पहले 10 अक्टूबर को पहले चरण की 121 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी, जिनके लिए नामांकन पहले से जारी है।जहां एनडीए में सीटों का बंटवारा पहले ही तय हो चुका है, वहीं उम्मीदवारों के चयन को लेकर अंदरूनी मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों के अनुसार, स्थिति इतनी उलझी हुई है कि गठबंधन टूटने की आशंका तक जताई जा रही है।20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगेचुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि दूसरे चरण के लिए नामांकन 14, 15, 16, 17, 18 और 20 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।

पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को नामांकन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।दूसरे चरण की सीटों के लिए ईवीएम का पहला रैंडमाइजेशन पूराचुनाव की तैयारियों के तहत दूसरे चरण में शामिल सीटों के लिए ईवीएम का पहला रैंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया है। यह प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई। इससे पहले शनिवार को पहले चरण की सीटों के लिए रैंडमाइजेशन किया गया था।नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, दोनों चरणों के लिए दूसरा रैंडमाइजेशन उम्मीदवारों और चुनाव पर्यवेक्षकों (ऑब्जर्वर्स) की उपस्थिति में किया जाएगा।

दो चरणों में होगा मतदान

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि नामांकन और मतदान की पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा, पारदर्शिता और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके।बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे —पहले चरण का मतदान: 6 नवंबरदूसरे चरण का मतदान: 11 नवंबरमतगणना: 14 नवंबरइस तरह, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां एनडीए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारी में जुटा है, वहीं महागठबंधन अब भी सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझाने में व्यस्त है।

Share This Article