बिहार विधानसभा चुनावी जनसभाओं पर मंडराता खतरा, ख़ुफ़िया विभाग ने जारी किया अलर्ट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में जारी चुनावी घमासान की बिच तमाम सियासी दल लगातार आम मतदाताओं तक पहुंचने के कवायद में जुटे है. वोटो की लहलहाती फसल अपने पाले में लाने खातिर प्रचार प्रसार लगातार जारी है वही दलों के बड़े नेता लगातार चुनावी सभाये कर अपने दल को वोट देने की अपील कर रहे है.

बिहार के आकाश पर गड़गड़ाते हेलीकाप्टर इस बात कि ताकीद करते है की नेताओं का आम लोगों तक पहुंचने का अभियान धीरे धीरे ही सही पर जोर पकड़ता नजर आ रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सूबे के चुनावी महासंग्राम में शिरकत करने वाले है. इसको लेकर एनडीए के दलों द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले पुलिस मुख्यालय को मिली ख़ुफ़िया जानकारी के अनुसार चुनावी सभाओं को टारगेट करने की तैयारी देश विरोधी ताकतों द्वारा की जा रही है.

इस ख़ुफ़िया जानकारी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर दिया है. वही पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और सभी रेंज के आईजी- डीआईजी को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है.

पटना से विक्रांत कि रिपोर्ट..

Share This Article