पटना,6 नवंबर 2025:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं।इसी बीच पटना के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र पर एक खास नज़ारा देखने को मिला, जहां 99 साल के बुजुर्ग मतदाता वोट डालने पहुंचे। उम्र के इस पड़ाव में भी उनका जोश युवाओं को प्रेरित करने वाला रहा।
बुजुर्ग मतदाता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा — “मैंने बिहार की राजनीति में बहुत बदलाव देखे हैं। लालू राज के समय हालात अच्छे नहीं थे, लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद राज्य में विकास हुआ है। आज हर घर सुरक्षित महसूस करता है। मैं हमेशा से नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर चला हूं। इस बार भी मुझे पूरा भरोसा है कि एनडीए की सरकार ही बनेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि 99 साल की उम्र के बावजूद उन्होंने मतदान को अपना “लोकतांत्रिक कर्तव्य” मानते हुए वोट डालने आए हैं।बांकीपुर समेत पटना जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता पहुंचे हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।