BREAKING -बिहार विधानसभा चुनाव 2025: JDU ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची, 57 नाम शामिल

Jyoti Sinha

पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के ऐलान का सिलसिला तेज कर दिया है। इसी क्रम में जदयू (JDU) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की है, जिसमें कुल 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

सूची में तीन ऐसे नेता भी हैं जिन्हें क्षेत्र में बाहुबली के रूप में जाना जाता है और जिनका चुनावी मुकाबला खासा चर्चा में रहेगा।

JDU की चुनाव रणनीति

इस बार जदयू ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। 2020 में पार्टी ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से 43 सीटों पर जीत हासिल की थी।
इस बार पार्टी ने अपनी ताकत और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है।

Share This Article