आज Bihar बंद का ऐलान, BPSC को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी, चक्का जाम का ऐलान….

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ छात्रों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए छात्र आंदोलित हैं। हालांकि, आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया है। रविवार को पटना में छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और हल्के बल का सहारा लिया, जिससे छात्रों में नाराजगी और बढ़ गई। इसके विरोध में सोमवार को बिहार बंद और चक्का जाम की घोषणा की गई है।

दरभंगा में AISA – RYA के साथ युवा राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद का समर्थन किया। आज दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का चक्का जाम कर अपनी आवाज को बुलंद किया। आंदोलनकारियों ने BPSC परीक्षा को रद्द करने के साथ साथ शिक्षा माफिया पर नकेल कसने की मांग की।रविवार को जब अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

इसी दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प हुई और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज और ठंड में पानी की बौछार का इस्तेमाल किया, जिससे अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश फैल गया। पुलिस ने छात्रों पर लाठी बरसाई, जिससे अभ्यर्थी भारी गुस्से में दिखे।

Share This Article