Newspr डेस्क। बिहार के अलग-अलग जिलों में छात्रों पर प्रशासन द्वारा की गई बर्बरता और आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में हुए धांधली को लेकर छात्रों ने प्रदेश स्तर पर राज्यव्यापी चक्का जाम कर दिया। इसी कड़ी में पूर्णिया में जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आरएन साह चौक स्थित सड़क को जाम कर दिया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद किया।
जाप प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि छात्रों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज और गोलीकांड जैसी विभिन्न अत्याचारों के खिलाफ चक्का जाम किया गया है। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद भी मौजूद छात्रों ने एक भी नहीं सुनी।
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट