बिहार बंद: बाढ़ में RRB-NTPC अभ्यर्थियों ने किया हाईवे जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार, छात्रों ने बाजार भी कराया बंद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने बाढ़ के सवेरा मोड़ के पास नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज बिहार बंद का एलान किया हैं। जिसका समर्थन अन्य विपक्षी पार्टियां भी कर रही हैं।

सुबह में छात्रों का हुजूम सवेरा मोड़ पहुंच वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। जिसकी वजह से हाईवे पर हजारों वाहनों की कतारें लग गई हैं । वहीं दूसरी तरफ धरना प्रदर्शन से विधि व्यवस्था चरमरा गई है। छात्रों ने बाजार भी बंद कराया। इस संबंध में नेताओं का कहना है कि जब तक रेलवे मंत्रालय उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

 

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article