बिहार बंद: नालंदा में छात्रों ने बिहटा स्टेट हाईवे 78 को किया जाम, आगजनी कर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली को लेकर बिहार बंद का असर नालंदा जिले में भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ही छात्रों के समर्थन में तमाम विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतड़कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और छात्रों के द्वारा सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे 78 को जाम कर अपना विरोध प्रकट किया।

रेलवे विभाग और सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी भी की। छात्रों ने स्टेट हाईवे 78 पर आगजनी कर विरोध किया। वहीं स्टेट हाईवे 78 पर थोड़ी देर के लिए बिहारशरीफ एसडीओ कुमार अनुराग भी जाम में फंसे दिखे। उन्होंने कहा कि छात्रों के द्वारा उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन समेत तमाम इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है।

रिपोर्ट- ऋषिकेश, नालंदा

Share This Article