बिहार सरकार के शिक्षकों का कारनामा, टीचर खुद ही खुद को छुट्टी देकर हो जाते गायब, स्कूल में लगा रहता ताला, बच्चे खेलते रहते बाहर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर असानंदपुर के राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय की हालत बद से बदतर है। यहां बच्चे तो पढ़ने के लिए रोजाना घर से निकलकर स्कूल पहुंचते। लेकिन स्कूल में ही अक्सर ताला लटका मिलता। यदि ताला न भी हो तो शिक्षक यहां से गायब रहते। इतना ही नहीं यहां के शिक्षक अपनी मनमानी करते हुए अनोखे अंदाज में छुट्टी लेते हैं। शिक्षक बाहर के बोर्ड में लिखकर अपने मन की बात चले जाते हैं। शिक्षक बोर्ड में लिखते हैं कि 11 सितंबर 2021 अवर निरीक्षक भागलपुर, अचानक मेरी पेट में अधिक दर्द होने के कारण मैं घर जा रही हूं। जिसके बाद से शिक्षक अभी तक स्कूल नहीं आए। इस लापरवाही की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है।

जहां सरकार बच्चे को शिक्षित करने के लिए अरबों -खरबों रुपए खर्च करने में लगी है, कई योजनाओं का लाभ बच्चों को मिलता है, कई गतिविधियों को बच्चों में डाला जाता है, यह शिक्षक उसकी ही धज्जियां उड़ाते चलते हैं। शिक्षा का अलख जगाने के लिए गांव गांव तक शिक्षा लाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान भी चालू हुआ है लेकिन शिक्षकों को कानों में जू तक नहीं रेंगता।

असानंदपुर के राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बेहद ही दयनीय है। यहां विद्यालय ज्यादातर बंद ही रहते हैं। स्कूल खुलने का समय जहां 10 बजे है वहीं स्कूल के शिक्षक 11 बजे आते हैं। इसके साथ यहां के शिक्षकों का छुट्टी लेने का तरीका भी काफी अनोखा है। शिक्षक बाहर के बोर्ड में लिखकर अपने मन की बात चले जाते हैं, जब मीडिया वहां पहुंची तो बोर्ड में लिखा हुआ नजर आया कि 11 सितंबर 2021 अवर निरीक्षक भागलपुर, अचानक मेरी पेट में अधिक दर्द होने के कारण मैं घर जा रही हूं और 11 तारीख बाद से अभी तक शिक्षिका विद्यालय नहीं वापस लौटी हैं। इसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं।

वहीं मीडिया से बात करते हुए कुछ बच्चों ने कहा कि तबस्सुम मैडम 11:00 बजे आती है और ज्यादा से ज्यादा विद्यालय बंद ही रहता है। वहीं दूसरी ओर वहां के अभिभावक का भी कहना है कि वह बच्चों को नियमित स्कूल भेजता है लेकिन स्कूल में ताला बंद रहता है। काफी लेट से विद्यालय खुलता है और इधर तो विद्यालय खुला ही नहीं है। बच्चे का कहना है कि वह रोज विद्यालय आ रहे लेकिन मैडम नहीं रही हैं। विद्यालय में ताला लगा हुआ है।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article