Bihar Board 10th result 2022: कल जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल जारी करेगा। बोर्ड रिजल्‍ट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी करेगा। कई दिनों से रिजल्ट आने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि रिजल्ट कब आएगा। 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी व उनके अभिभावक रिजल्ट का वेट कर रहे।

परीक्षार्थी सबसे पहले रिजल्‍ट की जानकारी के लिए जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रजिस्‍टर कर सकते हैं, जिसके लिए उन्‍हें नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा। बिहार बोर्ड ने टॉपरों का इंटरव्यू, उनका वेरिफिकेशन और उनकी कॉपियां एक्सपर्ट्स से रीचेक करवाने जैसे सभी काम पूरे कर लिए हैं। अब मेरिट लिस्ट व सभी जिले के रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

रिजल्ट के लिए बच्चें biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। Annual Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

Share This Article